गीता मर्म - 25
गीता में प्रभु अर्जुन को युद्ध पूर्ब गुनातीत योगी बनाना चाहते हैं -----
पत्थर पर डूब उगाना प्रभु के अलावा और कौन कर सकता है ?
आइये ! देखते हैं कुछ गीता सूत्रों को ......
[क] सूत्र - 18.40
पृथ्वी , देव लोक एवं आकाश में गुण रहित कुछ भी नहीं है
[ख] सूत्र - 7.14
तीन गुण माया का निर्माण करते हैं
[ग] सूत्र - 7.15
मायाके अधीन लोग आसुरी स्वभाव के होते हैं अर्थात उनकी पीठ प्रभु की ओर होती है
[घ] सूत्र - 7.13
तीन गुणों से मोहित लोग प्रभु की ओर नहीं देखते -------
और -----
**** सूत्र - 14.5
तीन गुण न होते तो आत्मा देह में रुक नहीं सकती थी
गीता के पांच सूत्र आप के लिए दिवाली भेट हैं ,
आप इनको अपनाएं और गीता तत्त्व विज्ञान में -
कदम रखें ॥
===== ॐ =======
Comments