गीता के116 ध्यान सूत्र

अगला सूत्र

गीता सूत्र –2.57


:सर्वत्र अनाभिस्त्रेह:तत्

तत् प्राप्य शुभ अशुभं/

न अभिनन्दति न द्वेष्टि

तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता//


सम – भाव वाला स्थिर – प्रज्ञ होता है//

Man with settled intelligence remains even in gain and loss . He always remains even

under all circumstances .


सम – भाव की स्थिति क्या है?

भाव,सम – भाव और भावातीत,ये तीन मन की स्थितियां हैं/

भाव में हमारा मन – बुद्धि हमेशा रहते हैं,यह स्थिति जन्म से मिली हुयी है/जन्म

दो के मन,बुद्धि,चेतना एवं आत्मा के फ्यूजन का नाम है/जब दो के मन – बुद्धि

के क्वांटा आपस में मिल कर एक होते हैं तब उन दो के स्वभाव भी आपस में मिल कर एक नये स्वभाव के निर्माण का बीज रखते हैं/आनें वाले बच्चे का स्वभाव कैसा होगा,इसका लेखा-जोखा

स्त्री-पुरुष के उन कणों में बंद होता है जो आपस में मिल कर एक होते हैं/मनुष्य के मन – कण

में सृष्टि के प्रारम्भ से वर्त्तमान तक के सभीं स्वभाव होते हैं और नये आनें वाले बच्चे में उनमें से कोई भी स्वभाव आ सकता है/


मनुष्यअपनें जीवन को होश मय बना कर अपनें बीज को शुद्ध कर सकता है लेकिन यह काम पशु नहीं कर सकते/मनुष्य भाव की साधना कर के सम – भाव में उतर सकता है और सम – भाव से

भावातीत की चढाई स्वयं होती है जहां समाधि का द्वार खुलता है/

गीता मूलतः सम – भाव योग की गणित है//


=====ओम======


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है