कामना एवं अहंकार

कामना जब अहंकार की उर्जा के प्रभाव में होती है तब अहंकार की छाया दूर से दिखती है लेकीन जब यही अहंकार मोह के साथ होता है तब यह मोह के केंद्र में छिपा रहता है । अहंकार की कामना मनुष्य को धीरे - धीरे नरक की ओर ले जाता है और अहंकार रहित कामना परम से मिला सकती है / अहंकार युक्त कामना की ऊर्जा का दूसरा नाम है काम उर्जा और अहंकार रहित कामना ऊर्जा का नाम है राम - उर्जा / कामना अहंकार की ऊर्जा के प्रभाव में जो संकल्प होता है वह राजस गुण का मार्ग दिखाता है और अहंकार रहित कामना की उर्जा सात्विक गुण की उर्जा से भरता है //
===== ॐ =======

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है