सांख्य कारिका : 1 - 10 सार भाग - 3

 💐 सांख्य कारिका : 1 - 10 के सार का यह आखिरी भाग है। इन 10 कारिकाओं में 03 कारिकाएँ प्रकृति - पुरुष से सम्बंधित हैं । 03 कारिकाओं का सम्बन्ध प्रमाण से है और प्रारंभिक 02 कारिकाओं का सम्बन्ध दुःख और दुःख निवारण से है ।

कारिका : 3 , 7 और 8 प्रकृति और पुरुष को व्यक्त कर रही है। प्रकृति के लिए सांख्य कारिका : 3 कहती है , " 03 हूणों की साम्यावस्था को मूल प्रकृति या अव्यक्त कहते हैं जो सनातन अविकृत , अनादि ,  त्रिगुणी और किसी से उत्पन नहीं है ।

पुरुष गुणातीत , सनातन और चेतन है ।

💐 सांख्य दर्शन कोई मनोरंजन का साधन नहीं , यह बुद्धि योग का सागर है जिसके प्रमुख मात्र 02 तत्त्व हैं - प्रकृति और पुरुष।

💐 प्रकृति - पुरुष के संयोग की भूमि है चित्त जो पुरुष ओरभाव के कारण प्रकृति से उत्पन्न होता है और जिसे अंतःकरण ( मन + बुद्धि +अहँकार ) भी कहते हैं ।

👌अब देखते हैं स्लाइड - 3 👇




Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है