गीता में प्रभु के वचन
<> आसक्ति भाग - 04 <>
● यहाँ गीताके कुछ चुने हुए सूत्रों को लिया जा रहा है जिनका सीधा सम्वन्ध आसक्ति से है ।
1-गीता - 2.48 > आसक्ति रहित कर्म , समत्व योग है ।
2-गीता -3.19+3.20 > अनासक्त कर्म प्रभुका द्वार खोलता है ।
3-गीता - 4.22 > समत्व योगी कर्म -बंधन मुक्त होता है ।
4- गीता - 5.10 > आसक्ति रहित कर्म करनें वाला भोग संसार में कमलवत रहता है ।
5-गीता - 18.23 > आसक्ति , राग और द्वेष रहित कर्म , सात्विक कर्म होते हैं ।
6- गीता - 18.49 > अनासक्त कर्म से नैष्कर्म्य की सिद्धि मिलती है ।
7- गीता - 18.50 > नैष्कर्म्य की सिद्धि ज्ञान योग की परानिष्ठा है ।
8- गीता - 2.62 > मन द्वारा बिषयों का मनन उस बिषय के प्रति आसक्ति पैदा करता है ।
9-गीता - 3.34 > सभीं बिषयों में राग -द्वेष की उर्जा होती
है ।
10-गीता - 2.56 + 4.10 > राग ,भय और क्रोध रहित ज्ञानी होता है ।
<> आसक्ति इन्द्रिय , बिषय और मन ध्यान की पहली रुकावट है <>
<> कर्मयोग - साधना में आसक्ति की साधना पहली साधना है ।
<> आसक्ति की साधना जब पकती है तब योग घटित होता है ।
<> योग प्रभु में बसाता है ।।
~~ हरे कृष्ण ~~
Comments